एक ही
एक ही अंत है जीवन का, मृत्यु आती है |
एक ही सच है कि हर झूँठ की, उम्र पूरी हो जाती है |
एक ही सूरज की रौशनी है, जो अँधेरे के बाद आती है |
एक ही छोटी सी खुशी, ग़मगीन चेहरे को हंसी दे जाती है |
एक ही प्यार है दुनिया में, जो माँ अपने बच्चे को दे पाती है |
एक ही एहमियत है जो इंसान के, जाने के बाद महसूस की जाती है |
एक ही ज़रूरत अहम् है, जो प्यासे को नज़र आती है |
एक ही विश्वास है जिससे, ताकत बेजान मूर्ति में दिख जाती है |
एक ही सच्चे आंसू की बूँद, पत्थर दिल को तोड़ पाती है |
एक ही इच्छा है कि, दुसरो से पहले अपनी पूरी की जाती है |
एक ही प्यारी बोली दिल में, अपनी छाप छोड़ पाती है
एक ही कड़वी कही बात, रिश्तों को तोड़ जाती है |
एक ही इज़्ज़त है जो, अपने व्यव्हार से आती है |
एक ही फल है जिसकी मिठास, अपने कर्मों से ली जाती है |